बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय के बाहर हाथ सफाई को लेकर लगाया गया नल - एसडीओ सुमन कुमार

समस्तीपुर के रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय के बाहर नल का निर्माण कराया गया है. ताकि कोई भी व्यक्ति दफ्तर के अंदर जाने से पहले अपने हाथों की सफाई कर सके.

samastipur
samastipur

By

Published : May 4, 2020, 8:40 AM IST

Updated : May 4, 2020, 8:50 AM IST

समस्तीपुर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में आने वाले कर्मियों के साफ-सफाई को लेकर परिसर के बाहर नल लगा गया है. ताकि कर्मी या अन्य लोग रोसड़ा अनुमंडल काम से आने पर पहले हाथ की सफाई कर सके. कार्यालय की इस पहल पर लोगों ने काफी सराहा है.

रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय में कोरोना वायरस संक्रमण बचाव को लेकर कार्यालय के बाहर नल लगाया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन एसडीओ अमन कुमार सुमन ने किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी साफ-सफाई नहीं रहने से फैलता है. उन्होंने कहा कि कार्यालय के बाहर परिसर में नल लगाया गया है. ताकि कार्यालय आने से पहले लोग हाथ साफ कर कार्यालय के अंदर आए और अपने आप को सुरक्षित रख सके. एसडीओ ने आगे कहा कि इसी उद्देश्य से परिसर के बाहर नल लगाया गया है. ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरती जा सके.

लोगों ने लगाए पोस्टर

SDO की लोगों से अपील
एसडीओ अमन कुमार सुमन ने बताया कि बताया कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है. लोगों को साफ-सफाई रखते हुए घर में रहने को अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से निकलें.

Last Updated : May 4, 2020, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details