बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नामांकन के दौरान समर्थकों की उमड़ी भीड़, कोविड-19 प्रोटोकॉल हुआ ध्वस्त - समस्तीपुर की खबरें

कोरोना महामारी को देखते हुए, जो चुनाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल को बनाया गया था. वह नामांकन में पूरी तरह से ध्वस्त दिख रहा है.

Samastipur
Samastipur

By

Published : Oct 19, 2020, 5:30 PM IST

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में इस तरह का उत्साह है कि कोरोना जैसे महामारी को पूरी तरह भूल गए है. चुनावी दिशा निर्दोशों का अनुपाल नहीं किया जा रहा है. दरअसल जिले में नामांकन के दौरान राजनीतिक दलों के नेता और समर्थकों की भीड़ तो कुछ यैसा बंया कर रहा है. जैसे कोरोना का कोई खौफ नहीं है.

नामांकन के दौरान समर्थकों की उमड़ी भीड़

बता दें कि जिले में कोरोना से अबतक 30 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. वैसे नए संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा जरूर कमा हैं, लेकिन अभी महामारी थमा नहीं है. दरअसल जिले में आखरी चरण के मतदान को लेकर नामंकन हो रहा हैं. उम्मीदवारों का नामांकन डीएम कार्यालय और अनुमंडक कार्यालय में हो रहा.

देखें पूरी रिपोर्ट

नियमों का उड़ाया जा रहा है धज्जियां
वैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत इस बार प्रत्याशी को महज दो लोगों के साथ ही निर्वाची पदाधिकारी के पास जाने का नियम है. लेकिन इन सभी दिशा निर्देशों को धज्जियां उड़ाया जा रहा है. राजनीतिक दलों के समर्थक एक दूसरे पर लदे, बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कई नियमों का धज्जियां उड़ा रहे है.

नहीं हो रहा प्रोटोकॉल का अनुपालन
गौरतलब है की इस लोकतंत्र के महापर्व के दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल को लेकर जाने कितने नियम बनाये गए है. सियासी दल, समर्थक और वोटरों के सुरक्षा के मद्देनजर समीक्षा पर समीक्षा किया जा रहा है. वैसे ये तो अभी शुरुआत है, अभी तो दूसरे और तीसरे चरण को लेकर सियासी सभा, रैली, रोड़ शो आदि होना बांकी ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details