बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिथिलांचल में भी सुहागन कर रही हैं करवाचौथ का व्रत, बाजारों में है रौनक - karvachauth news in hindi

पुजारी ने बताया कि महिलाएं पति के अखंड सौभाग्य के लिए यह व्रत रखती हैं. बीते कुछ सालों में जिले के शहर से लेकर गांव तक इसे मनाने वालो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है.

समस्तीपुर

By

Published : Oct 17, 2019, 3:12 PM IST

समस्तीपुर: अपने अखंड सुहाग को लेकर देश के कुछ खास हिस्सों में मनाए जाने वाला करवाचौथ का पर्व, अब जिले में भी शहर से गांव तक मनाया जा रहा है. खासबात यह है कि हर साल जंहा इसे मनाने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ती जा रही, वहीं बाजार में भी पर्व को लेकर रौनक बढ़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

पति के अखंड सौभाग्य के लिए...
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को अपने पति के दीर्घायु और अखंड सौभाग्य के लिए मनाया जाने वाला करवाचौथ पर्व अब मिथिलांचल के क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में सुहागिन कर रही है. बीते कुछ सालों में जिले के शहर से लेकर गांव तक इसे मनाने वालो की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. पर्व को लेकर महिलाओं में बढ़ते उत्साह को देखते हुए दुकानदार भी इस मौके पर खास तैयारी करने लगे हैं.

करवाचौथ को लेकर बाजाद में सजी दुकान

महिलाओं में खासा उत्साह
करवचौध में इस्तेमाल होने वाले सभी जरूरी चीजें सभी जगहों पर दुकानों में उपलब्ध हैं. दुकानदारों के अनुसार करवाचौथ पर हर साल खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है. इस अवसर पर हर दिन 2 से 5 हजार तक की बिक्री हो जाती है. वहीं पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिख रहा है. स्थानीय मंदिर के पुजारी रामपुकार झा ने बताया कि महिलाएं पति के अखंड सौभाग्य के लिए यह व्रत रखती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details