समस्तीपुरःजिला मुख्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह जारी है. इस आंदोलन को सियासी दलों का लगातार समर्थन मिल रहा है. आंदोलन को धार देने सीपीआईएम के पूर्व सांसद सुभाषणी अली धरना स्थल पर पहुंची और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सीएए को लेकर मोदी सरकार पर पूर्व सांसद ने जमकर आलोचना की. सीपीआईएम की पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषणी अली ने नये कानून पर सवालिया निशान लगाया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार नये कानून के जरिये संविधान को समाप्त करने में जुटी है. इस मौके पर लेफ्ट के विभिन्न विंग्स के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.