समस्तीपुर:बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बीते दिनों सब रजिस्ट्रार मणि रंजन (Vigilance Raid on Samastipur Sub Registrar) के विभिन्न ठिकानों पर निगरानी की कार्रवाई हुई है. अधिकारी प्राप्त चल अचल संपत्ति की जांच में जुटे हैं. वहीं, इस कार्रवाई के बाद जिला निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन के नाम पर चल रहे एक बड़े खेल से भी पर्दा उठा है.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर सब रजिस्ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी हैरान
दरअसल, शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि समस्तीपुर में जमीन वैल्यूएशन (Land Valuation in Samastipur) का काला खेल चल रहा है. निबंधन कार्यालय में जमीन वैल्युशन को कैसे कम कर अधिकारी मोटा पैसा (Sub Registrar Cheated Government Revenue) बना रहे हैं. निगरानी के हत्थे चढ़े सब रजिस्ट्रार के द्वारा दलसिंहसराय प्रखंड के पगड़ा स्थित एक जमीन रजिस्ट्री से जुड़े ऐसे ही मामले का खुलासा हुआ है.