बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विशेष पहल: छात्र अब घर बैठे 'मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय' एप्प के जरिये कर सकेंगे पढ़ाई

लॉकडाउन के इस समय में छात्रों की पढ़ाई की चिंता सबको हो रही थी. अभिभावक नहीं समझ पा रहे थे कि उनके बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा. ऐसे में सरकार की ओर से तैयार किया गया यह एप्प निश्चित रूप से एक आशा की किरण है.

समस्तीपुर
मोबाइल एप्प

By

Published : Apr 14, 2020, 3:42 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना महामारी के मद्देनजर विद्यालयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं हैं. छात्र बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए गए हैं. सरकार की ओर से 'मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय' एप्प के माध्यम से अब बच्चे घर बैठे ही पढ़ाई कर सकेंगे. हालांकि अभी इसमें कक्षा 8 से ऊपर के कक्षाओं के कंटेंट डाले गए हैं. लेकिन जल्द ही कक्षा 6 और 7 की भी पढ़ाई इसके माध्यम से होगी.

'मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय' एप्प से पढ़ाई
बिहार शिक्षा परियोजना परिक्षद के उन्नयन एप्प , मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय को लेकर जिले में भी असर दिखने लगा है. डीपीओ के निर्देश पर सभी विद्यालयों के एचएम को यह जवाबदेही दी गयी है कि इस एप्प से घर बैठे अधिक से अधिक बच्चों को जोडें. दरअसल कोरोना को लेकर सभी स्कूल बंद है. ऐसे में छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया है. ऐसे में वे इस एप्प के माध्यम से घर बैठे अपने नए सत्र की पढ़ाई कर सकेंगे.

शिक्षा विभाग की अनूठी पहल

बच्चों के लिए मददगार है एप्प
लॉकडाउन के इस समय में छात्रों की पढ़ाई की चिंता सबको हो रही थी. अभिभावक नहीं समझ पा रहे थे कि उनके बच्चों का भविष्य कैसे संवरेगा. ऐसे में सरकार की ओर से तैयार किया गया यह एप्प निश्चित रूप से एक आशा की किरण है. हालांकि अभी कक्षा 8 से ऊपर तक की पढ़ाई इसके माध्यम से हो रही है, लेकिन जल्द ही कक्षा 6 और 7 की पढ़ाई भी इससे शुरू हो जाएगी. जिसके कारण छात्रों को पढाई में काफी मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details