बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में क्रिकेट खेलने के दौरान छात्र की मौत - Student died during playing cricket in samastipur

क्रिकेट खेलने के दौरान बॉल रोकने के लिए घास पर फिसलन के कारण छात्र मैदान में गिर गया. गिरने के बाद वह उठ नहीं पाया.

samastipur
मृतक का शव

By

Published : Dec 2, 2019, 9:09 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 10:17 AM IST

समस्तीपुरःदलसिंगसराय स्थानीय छत्रधारी इंटर विद्यालय खेल मैदान में क्रिकेट खेलने के दौरान 8 वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बॉल रोकने के दौरान मैदान में गिरा
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकसेखु वार्ड संख्या 4 निवासी स्व. संजय प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार(15) अपने दादा के साथ रहता था. सोमवार सुबह पहली बार क्रिकेट खेलने वह छत्रधारी इंटर विद्यालय खेल मैदान में आया था. क्रिकेट खेलने के दौरान बॉल रोकने के लिए घास पर फिसलन के कारण वह मैदान में गिर गया. गिरने के बाद वह उठ नहीं पाया.

मृतक का शव और बयान देते कोच

ये भी पढ़ेंःसिवानः युवक को उसके दोस्त ने सिर में मारी गोली, मौत की खबर से पिता को आया अटैक

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
क्रिकेट मैदान में मौजूद लड़कों ने उसे उठा कर होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह होश में नहीं आया. इसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details