समस्तीपुर: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लापरावहियां नहीं कम हो रही हैं. मरीजों की जरूरत अब कबाड़ में तब्दील हो गयी है. दरअसल इस अस्पताल में एक तरफ स्ट्रेचर के अभाव में मरीज हलकान हैं. वहीं दूसरी तरफ देखरेख के अभाव में कई दर्जन स्ट्रेचर कबाड़ के ढेर बने हुए हैं.
कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं स्ट्रेचर
इस अस्पताल को जिला अस्पताल का स्थान दिया गया है, लेकिन धरातल पर इसकी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. आपात स्थिति हो या फिर मरीजों को यहां से वहां ले जाना. यहां हमेशा स्ट्रेचर को लेकर समस्या होती है.
कबाड़ में हैं सैकड़ों स्ट्रेचर
वहीं इस अस्पताल परिसर में कई दर्जन टूटे-फूटे स्ट्रेचर कबाड़ की तरह इधर-उधर नजर आते हैं. दरअसल यहां मरीजों की सुविधा को लेकर स्ट्रेचर आदि की खरीद तो होती है, लेकिन देखरेख के अभाव में वह जल्द कबाड़ में तब्दील हो जाते हैं.
डिप्टी सुपरिटेंडेट का बयान मरीजों को होती है परेशानी
इस असुविधा से जहां मरीज और उनके परिजन परेशान हैं. वहीं इस अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने इस मामले पर कहा कि स्ट्रेचर तो बहुत है, लेकिन मरीज जानकारी के अभाव में इसका इस्तेमाल नहीं करते. वैसे डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने यह तो जरूर साफ कर दिया कि यहां जरूरतमंद मरीजों के लिए वार्ड बॉय नहीं है. उनके परिजन ही यहां से वहां किसी प्रकार अपने मरीज को ले जाते हैं.
डॉक्टरों की भी है कमी
गौरतलब है कि इसके पहले भी सदर अस्पताल में लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके पहले भी बहुत सी ऐसी खबरें आई थीं कि यहां डॉक्टरों की कमी भी बहुत ज्यादा है.