बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाजारों में खत्म हुआ मास्क और सेनिटाइजर का स्टॉक, लोगों की बढ़ी परेशानी - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के कारण बाजारों में मास्क और सेनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. वहीं, इसकी कमी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

samstipur
samstipur

By

Published : Mar 16, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 5:02 PM IST

समस्तीपुर:कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच बाजारों में मास्क और सेनिटाइजर पूरी तरह से गायब हो गए हैं. दुकानदार हो या खरीदार दोनों इसको लेकर परेशान हैं. वैसे जिले में इस तरह के जरूरी समानों के जमाखोरी के खिलाफ जिला प्रशासन ने कई तरह के सख्त निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके लोगों को मास्क और सेनिटाइजर नहीं मिल रहा है.

बाजारों में नहीं मिल रहा सेनिटाइजर
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर इन चीजों के अचानक बढ़े मांग का असर बाजार में साफ दिख रहा है. प्रमुख दवा दुकानदारों के अनुसार, बीते कई दिनों से मास्क और सेनिटाइजर स्टॉक में खत्म है. यही नहीं जिले के प्रमुख स्टॉकिस्ट के यंहा भी बेचने के लिए मास्क और सेनिटाइजर नहीं मिल रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

खरीदार हैं परेशान
वैसे जिले में इन जरूरी चीजों के बढ़े मांग और उससे जुड़े जमाखोरी को लेकर जिला प्रशासन ने कई तरह के दिशा-निर्देश दिए हैं. बीते दिनों इसको लेकर कई दवा दुकानों में जांच आभियान भी चलाया गया. लेकिन जिले में इन जरूरी चीजों की अचानक बढ़े मांग और उस अनुरूप सामान बाजार में उपलब्ध नहीं होने से खरीदार परेशान हैं.

Last Updated : Mar 16, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details