समस्तीपुरः जिले के सदर अस्पताल परिसर में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नसबंदी पखवारा का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने फीता काटकर किया. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजन में 5 स्टाल भी लगाए गए. जिसपर स्वास्थ्य विभाग के नर्सों की तैनाती की गई. जो अस्पताल परिसर में आने वाले लोगों को नसबंदी के बारे में जागरूक करेंगी.
समस्तीपुरः सदर अस्पताल परिसर में नसबंदी पखवारा का आयोजन, लोगों को जागरूक करने की कवायद - सिविल सर्जन सियाराम मिश्र
सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का स्टाल पर हुजूम लगा रहा. लोगों ने काउंटर पर जाकर नर्स से विधिवत जानकारी हासिल किया. इसके अंतर्गत मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और उनकी काउंसलिंग की जाएगी.
![समस्तीपुरः सदर अस्पताल परिसर में नसबंदी पखवारा का आयोजन, लोगों को जागरूक करने की कवायद समस्तीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5812903-thumbnail-3x2-samastipur.jpg)
स्टॉल पर रहा लोगों का हुजूम
इस मौके पर सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों का स्टाल पर हुजूम लगा रहा. लोगों ने काउंटर पर जाकर नर्स से विधिवत जानकारी हासिल किया. सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने बताया की नसबंदी पखवारा 15 दिनों का है. इसको लेकर गुरुवार को एकदिवसीय उद्घाटन समारोह आयोजन किया गया है. इसके अंतर्गत मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उनका काउंसलिंग किया जाएगा. मरीजों को सबसे पहले बच्चों के अंतराल और गर्भनिरोधक के बारे में बताया जाएगा. इसके साथ ही सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर सिविल सर्जन सियाराम मिश्र, एसीएमओ डॉ.आर.आर.झा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉक्टर एएन शाही, हेल्थ मैनेजर विश्वजीत रमन सहित सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.