समस्तीपुर: जिले के डीआरएम कार्यालय के समक्ष ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के बैनर तले मंडल के सभी स्टेशन मास्टरों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की. जिसमें मंडल के लगभग डेढ़ सौ से अधिक स्टेशन मास्टरों और अन्य कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में भाग लिया है.
15 सूत्रीय मांगों पर भूख हड़ताल
स्टेशन मास्टरों ने बताया कि 15 सूत्रीय मांगों में सबसे मुख्य मांग उनकी यह है कि रात्रि में ड्यूटी के बाद उन्हें ओवरटाइम भत्ता मिलना चाहिए. जो नहीं दिया जा रहा है. इन मांग के अलावे अन्य मांगों को लेकर भूख हड़ताल की शुरुआत की गई है. इन लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व भी उन्होंने काम करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया था. लेकिन अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. तब जाकर उन्होंने भूख हड़ताल की शुरुआत की है.
रेल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
भूख हड़ताल पर बैठे स्टेशन मास्टर ने बताया कि 15 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा जाएगा. अगर उस पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो, आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन भी किया जाएगा.
भूख हड़ताल पर बैठे स्टेशन मास्टर ये भी पढ़ें:मीटिंग के बाद बोले मुख्य सचिव- ठेकेदारों को SP ऑफिस से लेना होगा कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- रात्रि ड्यूटी भत्ता में सीलिंग समाप्त कर रात्रि ड्यूटी भत्ता का भुगतान किया जाए.
- महागाई भत्ता का फिजिक्स समाप्त कर एरिया सहित महागाई भत्ता का भुगतान किया जाए.
- नेशनल होलीडे अलाउंस का भुगतान अविलंब की जाए.
- स्टेशन मास्टर को स्ट्रेस अलाउंस का भुगतान किया जाए.
- फ्रंट लाइन रेल कर्मचारियों को 50 लाख का करोना बीमा दिया जाए.
- एनपीएस वापस हो.
- रेल का निजीकरण और निगमीकरण बंद किया जाए. इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर सभी स्टेशन मास्टर ने आज एक दिवसीय भूख हड़ताल किया है.