बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अभी 370 नहीं, पाकिस्तान को सबक सिखाने पर सोचने की जरूरत है'

एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान ने कहा कि देश के मुद्दे पर सभी को एकजुट होना चाहिए. वहीं, धारा-370 को लेकर उन्होंने कहा इस मुद्दे के बारे में न सोचकर आतंकवाद के बारे में सोचना चाहिए.

By

Published : Feb 24, 2019, 8:16 PM IST

सांसद रामचंद्र पासवान

समस्तीपुर: समस्तीपुर से एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान ने पुलवामा हमले में मारे गए सेना को लेकर पाकिस्तान के विरोध में जमकर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है की आतंकवाद जैसे मुद्दे को लेकर सभी दलों को एकजुट होकर पाकिस्तान से आतंकवाद को खत्म करना चाहिए.

पुलवामा में हमले के बाद से जहां बीजेपी कश्मीर में लागू धारा 370 हटाने की बात कर रही है. वहीं, नीतीश कुमार ने इसका विरोध किया है. एलजेपी इस पर क्या राय रखती है. यह पूछने के बाद रामचंद्र पासवान ने गोल-मटोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अभी धारा 370 को हटाने के अथवा जारी रखने की चर्चा करने का समय नहीं है. अभी तो पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है.

धारा-370 नहीं मुद्दा

जीतन राम मांझी का होगा स्वागत
एलजेपी सांसद समस्तीपुर में एनडीए के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने एनडीए की जीतन राम मांझी पर डोरा डालने की वाली बात को खारिज करते हुए कहा कि हम लोग ऐसा क्यों करेंगे. अगर वो महागठबंधन से अलग होकर हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत जरूर करेंगे.

मांझी का करेंगे स्वागत

2014 से ज्यादा सीट लाएगी
वैसे उनकी पार्टी सरकार के निर्णय के साथ पासवान ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से प्रधानमंत्री के रूप में पेश हो रहे राहुल गांधी की नरेंद्र मोदी में कोई तुलना नहीं है. इसीलिए इस बार चुनाव में एनडीए 2014 के चुनाव से ज्यादा सीट लाने जा रही है.

ये रहे नदारत
एनडीए के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में खास बात यह देखी गई कि एलजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ता तो दिखे, लेकिन बीजेपी का कोई नेता और कार्यकर्ता नजर नहीं आया. यह चर्चा का विषय बना रहा. वहीं, तीन मार्च को पटना में होने वाले रैली को लेकर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details