बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीत के बाद बोले प्रिंस राज- जनता की उम्मीदों के मुताबिक करूंगा काम

जीत के बाद प्रिंस राज ने कहा कि मेरे पिताजी के प्रति यहां के जनता का जो प्यार था वो मुझे आज आशीर्वाद के रूप मे मिला है. जनता के मुझपर भरोसा किया है. मैं उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगा.

प्रिंस राज

By

Published : Oct 24, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:47 PM IST

समस्तीपुर:21 अक्टूबर को समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का फैसला गुरुवार को आ चुका है. एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज ने यहां भारी जीत हासिल की है. शुरुआती रुझान से ही लोजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए थे. पार्टी उनकी जीत को लेकर पहले से ही आश्वस्त थी.

जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रिंस राज ने कहा कि मेरे पिताजी के प्रति यहां के जनता का जो प्यार था वो मुझे आज आशीर्वाद के रूप में मिला है. जनता के मुझपर भरोसा किया है. मैं उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगा.

बयान देते लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज

प्रिंस राज की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल
प्रिंस राज की भारी जीत के बाद से एनडीए खेमे में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाया और मोदी सरकार के नारे लगाए. बता दें कि एनडीए के प्रिंस राज ने कांग्रेस के डॉ. अशोक राम को हराया है और जीत दर्ज की है.

Last Updated : Oct 24, 2019, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details