बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बोले कन्हैया कुमार- युवा PM मोदी से पूछें, कहां हैं करोड़ों नौकरियां? - latest news

कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. युवाओं को पूछना चाहिए कि कहां हैं वो नौकरियां.

कन्हैया कुमार

By

Published : Apr 8, 2019, 9:36 PM IST

समस्तीपुर: जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और बेगूसराय से सीपीआई के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार सोमवार को समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से सीपीएम प्रत्याशी अजय कुमार को वोट करने की अपील की. इस दौरान कन्हैया ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मंच पर सीपीएम उम्मीदवार के साथ कन्हैया कुमार

उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से सीपीएम के प्रत्याशी अजय कुमार ने सोमवार को अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा को संबोधित करने पहुंचे कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिस जगह से देश के प्रधानमंत्री अपना नॉमिनेशन करेंगें, वहां उनके विरोध में दर्जनों लोग नॉमिनेशन कर चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं.

मंच पर कन्हैया कुमार

क्या बोले कन्हैया:

  • नौजवान करियर छोड़ चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि वो खुश नहीं हैं.
  • हर नौजवानों को पूछना चाहिए कि हर साल करोड़ों को नौकरी देने वाली सरकार की नौकरियां कहां हैं.
  • सरेआम इस देश में संविधान को जलाया गया है.
  • कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों की संस्थानिक हत्या की गई है.
  • हर आधे घंटे में किसान आत्महत्या कर रहे हैं.
  • पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर कन्हैया ने बयानबाजी की है.

क्या बोले सीपीएम प्रत्याशी:
वहीं, सीपीएम प्रत्याशी अजय कुमार ने बताया उजियारपुर की जनता बदलाव चाहती है. एक प्रत्याशी भगोड़े हैं और दूसरे प्रत्याशी एनडीए गठबंधन के हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए उन लोगों ने क्या किया यह जनता से छुपा हुआ नहीं है. जनता बदलाव के मूड में है और उसी बदलाव के तहत मैंने अपना नामांकन दाखिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details