समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में तंबाकू के खेत में युवती को पेट्रोल डालकर जला देने के मामले में महिला आयोग की टीम समस्तीपुर सर्किट हाउस पहुंची. अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, सदस्य नीलम सैनी के साथ अन्य कई लोग शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने आयोग की टीम के सामने पोस्टमार्टम रिपोर्ट रखी है. दोनों के बीच बातचीत जारी है.
समस्तीपुर पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, SP ने सौंपी युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट - women commission team met with sp
महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, सदस्य नीलम सैनी के साथ अन्य कई लोग शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने आयोग की टीम के सामने पोस्टमार्टम रिपोर्ट रखी है. दोनों के बीच बातचीत जारी है.
![समस्तीपुर पहुंची महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, SP ने सौंपी युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट women commission team met with sp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5306195-thumbnail-3x2-mahila.jpg)
शव के शिनाख्त की कोशिशें तेज
इससे पहले अधीक्षक विकास बर्मन ने बताया कि शव के शिनाख्त की कोशिशें तेज कर दी गईं है. फोटो अखबारों में देकर पहचान की कवायद जारी है, लेकिन अब तक इसमें कोई सफलता नहीं मिल सकी है.जांच के लिए पहुंची एफएसएल टीम को भी घंटों जांच के बाद कोई सुराग नहीं मिला सका था. टीम अपने साथ वहां की मिट्टी और दूसरे सामानों को प्रयोगशाला ले गई थी.
लोगों से धैर्य रखने की अपील
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है. प्रशासनिक अमला मामले पर गंभीर है. अधिकारियों ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है. साथ ही स्थानीय महिलाओं का गुस्सा भी अब पूरे उबाल पर है. पुलिस और महिला आयोग की इस बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार, वारिसनगर थाना प्रभारी बकरा थाना प्रभारी महिला थानाध्यक्ष सभी मौजूद हैं.