समस्तीपुर:जिले में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर लोजपा और कांग्रेस अपने-अपने प्रचार में जुटी हुई है. लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी जनसंपर्क कर रहे हैं. लेकिन अभी तक एनडीए या महागठबंधन, दोनों के बड़े स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के लिए लोकसभा क्षेत्र नहीं पहुंचे हैं.
उपचुनाव में स्टार प्रचारकों की नहीं दिख रही मौजूदगी, खुद के भरोसे वोट मांग रहे हैं प्रत्याशी
समस्तीपुर उपचुनाव में एनडीए के एक भी बड़े लीडर प्रत्याशी के पक्ष में इस चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं. वहीं, महागठबंधन के भी घटक दल राजद, रालोसपा हो या फिर हम या अन्य सहयोगी दल सब के स्टार प्रचारक अभी तक नदारद हैं.
स्टार प्रचारक हैं नदारद
समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के एक भी बड़े लीडर प्रत्याशी के पक्ष में इस चुनावी मैदान में नहीं उतरे हैं. वहीं, महागठबंधन के भी घटक दल राजद, रालोसपा हो या फिर हम या अन्य सहयोगी दल सब के स्टार प्रचारक अभी तक नदारद हैं.
'शेड्यूल के अनुसार करेंगे प्रचार'
इस उपचुनाव में जीत और हार को लेकर उम्मीदवार के पक्ष में सहयोगी दलों की कोई दिलचस्पी नहीं है. वैसे लोजपा और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों का शेड्यूल बना हुआ है, जल्द ही वो लोग कमान संभालेंगे.