समस्तीपुर: नहाय खाय की विधि के साथ आज से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पर्व के दौरान समस्तीपुर रेल मंडल की तरफ से यहां के नदी और पोखर के करीब से गुजरने वाली ट्रेनों में कई बदलाव किए गए हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दरअसल, बीती कुछ घटनाओं को देखते हुए इस रेल मंडल ने कई निर्देश जारी किए हैं. रेल मंडल ने करीब 50 से अधिक ऐसे नदी और पोखरों को चिन्हित किया है, जिसके करीब से ट्रेनें गुजरती हैं. इन सभी रूटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जायेंगे.