बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पर रेलवे ने जारी किए निर्देश, इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड होगी कम - samastipur railwayspeed ​​of trains will change during chhath puja

रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, छठ के अर्घ्य के दौरान इन सभी चिन्हित ट्रैक से ट्रेन की स्पीड महज 15 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. साथ ही इन जगहों से गुजरते वक्त ट्रेन के ड्राइवर लगातार सिटी बजाते रहेंगे.

samastipur

By

Published : Oct 31, 2019, 8:32 AM IST

समस्तीपुर: नहाय खाय की विधि के साथ आज से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पर्व के दौरान समस्तीपुर रेल मंडल की तरफ से यहां के नदी और पोखर के करीब से गुजरने वाली ट्रेनों में कई बदलाव किए गए हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दरअसल, बीती कुछ घटनाओं को देखते हुए इस रेल मंडल ने कई निर्देश जारी किए हैं. रेल मंडल ने करीब 50 से अधिक ऐसे नदी और पोखरों को चिन्हित किया है, जिसके करीब से ट्रेनें गुजरती हैं. इन सभी रूटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये जायेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रेनों की स्पीड होगी कम
रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, छठ के अर्घ्य के दौरान इन सभी चिन्हित ट्रैक से ट्रेन की स्पीड महज 15 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. साथ ही इन जगहों से गुजरते वक्त ट्रेन के ड्राइवर लगातार सिटी बजाते रहेंगे.

छठ घाट की तैयारी करते लोग

गौतरलब है कि पिछले साल समस्तीपुर दरभंगा रूट के रामभद्रपुर के पास छठ के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ था. इस घटना में कई लोग हताहत भी हुए थे. इस घटना से सबक लेते हुए समस्तीपर रेल मंडल ने इस बार पुख्ता इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details