बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: चुनाव को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को दिया गया विशेष प्रशिक्षण - समस्तीपुर में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण

समस्तीपुर में चुनाव को लेकर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के नए दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई.

samastipur
मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण

By

Published : Oct 1, 2020, 5:53 PM IST

समस्तीपुर:जिले के संत कबीर महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का विशेष प्रशिक्षण जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग अरविंद कुमार झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के नए दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई.

मास्टर ट्रेनर ने दी जानकारी
विभिन्न प्रकार के ऐप जैसे बूथ एप, वोटर टर्न आउट ऐप, वोटर हेल्पलाइन, कंट्रोल यूनिट ए, बैटरी बदलने का प्रावधान, मतदाता पहचान परिचित बारकोडिंग, क्यू आर कोड से संबंधित जानकारी, सी-विजिल, इ आई ट्रेकिंग आदि की जानकारी मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने दी.

कार्य करने का निर्देश
मौके पर सतीश कुमार यादव, राजीव कुमार झा, प्रभाकर कुमार, अमरेंद्र कुमार, राम दयाल सिंह, तनवीर आलम, मनोज कुमार आदि रहे. इस अवसर पर 5 अक्टूबर से होने वाले अनुमंडल वार प्रशिक्षण कराने के लिए रणनीति तय की गयी. विभिन्न मास्टर ट्रेनों को रोसरा, दलसिंहसराय, पटोरी और समस्तीपुर अनुमंडल में कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सभी अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग परिसर में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क, सेनेटाइजर, ब्लॉक और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराने का निर्देश दिया गया. इसमें उक्त प्रखंड में कार्यरत कर्मी को भाग लेना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details