समस्तीपुर:कोरोना संकट के कारण बीते कई महीनों से प्रभावित रेल परिचालन को लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान फिर से बहाल किया जा रहा है. समस्तीपुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम के अनुसार छठ पर्व के दौरान दरभंगा और सहरसा से पटना के लिए विशेष मेमू सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू किया जा रहा.
समस्तीपुर: छठ पूजा को लेकर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, 30 नवंबर तक होगा परिचालन - दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन
छठ पर्व को लेकर पटना से दरभंगा और सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी. पटना दरभंगा सवारी गाड़ी सुबह 7 बजे पटना से वाया पाटलिपुत्र होकर चलेगी.
पटना के लिए 3 बजे करेगी प्रस्थान
जानकारी के अनुसार पटना दरभंगा सवारी गाड़ी सुबह 7 बजे पटना से वाया पाटलिपुत्र होकर चलेगी. दरभंगा में इस गाड़ी के पहुंचने का वक्त 13:30 होगा. वहीं दरभंगा से यह ट्रेन पटना के लिए 3 बजे शाम में प्रस्थान करेगी. सहरसा के लिए पटना से सुबह 6 बजे ट्रेन का परिचालन होगा और सहरसा से पटना के लिए शाम 3 बजे खुलेगी.
30 नवंबर तक परिचालन
रेल मंडल प्रशासन के अनुसार इन दोनों गाड़ियों के लिए अनारक्षित टिकट, काउंटर और यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से प्राप्त किया जा सकता है. यही नहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों को यात्रा के दौरान सभी निर्देशों का पालन करना होगा. इन दोनों गाड़ियों का परिचालन 30 नवंबर तक ही होगा