समस्तीपुर:डाक विभाग की ओर से कोरोना संकट काल में अपने खाताधारकों को सुरक्षा देने की पहल की गई है. लॉक डाउन के दौरान पोस्ट ऑफिस में आपकी जमा राशि लेने के लिए अब आपको पोस्टल विभाग या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे आपके एक फोन पर 10 हजार तक नगद राशि आपके घर पहुचेगी. इस सेवा के लिए जरूरी है कि आपका एकाउंट आधार से लिंक हो और आपके पास आपका आधार कार्ड हो.
लॉक डाउन के दौरान पोस्टल विभाग की खास सेवा, घर बैठे आपको मिलेगी 10 हजार तक की राशि - डाक विभाग
कोरोना वायरस के संकट काल में पोस्टल विभाग भी आपकी सुरक्षा को लेकर नई सुविधा दे रहा है. अगर आपको पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे की जरूरत है तो आपको घर बैठे ही डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक या फिर डाकिया के माध्यम से 10 हजार रुपये भेज दिए जायेंगे.
पोस्टल विभाग की नई पहल
कोरोना वायरस के संकट काल में पोस्टल विभाग भी आपकी सुरक्षा को लेकर नई सुविधा दे रहा है. दरअसल अगर आपको पोस्ट ऑफिस में जमा आपके पैसे की जरूरत है तो आपको घर बैठे ही डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक या फिर डाकिया के माध्यम से 10 हजार रुपये भेज दिए जायेंगे. जिले के प्रधान डाकघर, 38 उप डाकघर समेत सभी 354 शाखा डाकघर इस लॉक डाउन के दौरान खुले हुए हैं.
आधार से लिंक होना चाहिए अकाउमंट
डाक अधीक्षक आरबी पासवान के अनुसार खाताधारकों को नई सुविधा घर बैठे देने को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन नम्बर 7763819701, 7763819703, 7763819704, 7763819705 और 7763819706 पर फोन कर खाताधारक इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. इस सुविधा का फायदा ऐसे खाताधारकों को ही मिलेगा, जिनका अकाउंट आधार से लिंक है.