समस्तीपुरः महाशिवरात्रि को लेकर जिला मुख्यालय के बाबा थानेश्वर मंदिर में खास तैयारी शुरू हो गई है. खासतौर पर इस भव्य मंदिर को अलग तरीके से सजाया जा रहा है. महाशिवरात्रि के दिन कई हजार लोग बाबा का जलाभिषेक करेंगे.
महाशिवरात्रि पर बाबा थानेश्वर मंदिर में खास तैयारी, हजारों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक - baba thaneshwar temple
समस्तीपुर के बाबा थानेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. पुजारी बाबा संजय मिश्र ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के पूजा को लेकर विशेष तैयारी की गई है.
बाबा थानेश्वर मंदिर में खास तैयारी
बहरहाल इस योग में शिव पूजा करने पर गुरु, शुक्र, चन्द्रमा और शनि के कुंडली मे खराब योग से मुक्ति मिलेगी. वहीं, इस वर्ष इस खास मौके पर अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है.
महाशिवरात्रि पर होगी श्रद्धालुओं की भीड़
थानेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा संजय मिश्र ने बताया कि वैसे तो प्रति वर्ष इस खास मौके पर श्रद्धालुओं की आपार भीड़ यहां पंहुचती है. लेकिन इस वर्ष और भी अधिक भीड़ का अनुमान है. वैसे इस महाशिवरात्रि पर इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती के पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है.