समस्तीपुर:कोरोना संकट में ट्रेनों के आवाजाही बन्द होने का खासा असर जिले के व्यापारियों पर पड़ा रहा है. खासतौर पर व्यापारियों के सामान मंगाने का मुख्य केंद्र कोलकाता है. बहरहाल लगातार इसको लेकर व्यापारी संघ के तरफ से स्पेशल पार्सल ट्रेन की मांग हो रही थी. इस कारण रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.
समस्तीपुर: व्यापारियों को राहत, 26 अगस्त से चलेगी स्पेशल पार्सल ट्रेन - Special parcel train will run from Gorakhpur
गोरखपुर से कोलकाता के बीच शुरू होने वाली पार्सल ट्रेन को लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन के वाणिज्य नियंत्रक व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को विशेष जवाबदेही दी गयी है. बता दें कि यह ट्रेन 26 अगस्त से चलेगी.
वहीं, रेलवे ने इन मांगों पर अमल करते हुए आगामी 26 अगस्त से स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने को लेकर हरी झंडी दे दिया है. गोरखपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली यह पार्सल ट्रेन गोरखपुर से समस्तीपुर जंक्शन रात 2.15 बजे आयेगी. साथ ही कोलकाता से सुबह 9.15 बजे यंहा पंहुचेगी. वैसे इस ट्रेन सम्बन्धित सभी जानकारी व बुकिंग आदि को लेकर वाणिज्य नियंत्रक 9771428963 व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक 9771462773 का मोबाइल नम्बर जारी किया गया है.
व्यापारियों को राहत देने की कोशिश
इस पार्सल ट्रेन में समस्तीपुर से कोलकाता के लिए 156 रुपये प्रति किवंटल किराया तय किया गया है. वहीं, समस्तीपुर से आसनसोल के बीच 109 रुपये प्रति किवंटल माल भाड़ा तय किया गया है. ट्रेनों के आवाजाही बन्द होने के वजह से जिले के व्यापारियों का खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन नहीं होने के कारण कोलकाता से जरूरी सामान सड़क मार्ग से आने से वक्त व पैसा दोनों अधिक लग रहा है.