बिहार

bihar

समस्तीपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लगाया गया विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप

By

Published : Mar 8, 2021, 3:55 PM IST

समस्तीपुर सदर अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन ने इसका उद्घाटन किया.

Corona vaccination Camp
Corona vaccination Camp

समस्तीपुर:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सदर अस्पताल परिसर में महिलाओं के लिए विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 60 वर्ष से अधिक महिलाओं को कोरोना का टीका लगाया गया. इस दौरान सिविल सर्जन और जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता देवी ने विधिवत रूप से इसका उद्घाटन किया. साथ ही टीकाकरण के बाद महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें:बिहार की पहली हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू की कामयाबी की दास्तां, समाज के तानों को झेलकर विश्व में लहराया परचम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण कैंप लगाना गर्व की बात है. घरेलू कामकाज से लेकर सरकारी कामों में महिलाओं की भागीदारी होती है. आज का दिन महिलाओं का दिन है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष कैंप लगाना सराहनीय कार्य है- प्रेमलता देवी, अध्यक्ष, जिला परिषद

प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ें:पटना: महिला दिवस पर विधानसभा में उठा मुद्दा, पुरूष दिवस पर भी होनी चाहिए चर्चा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूरे जिले में दस महिलाओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी को लगाया गया है- सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता, सिविल सर्जन

दस महिलाओं को दिया गया टीका

इस मौके पर सिविल सर्जन, डीआईओ सतीश प्रसाद सिन्हा, डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ. ए एन साही सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौके पर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details