बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: गर्भवती महिलाओं के लिए दिसंबर से जनवरी तक विशेष कैंप, HIV जांच के लिए किया जाएगा जागरुक - special camp in samastipur

समस्तीपुर में गर्भवती महिलाओं के एचआईवी जांच और इससे जुड़े परामर्श को लेकर विशेष कैंप लयाये जाएंगे. जिले में इससे जुड़े आंकड़ों पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने भी सवाल उठाया था. जिले में प्रखंडवार कैंप लगाने की तैयारी शुरू हो गई है.

hiv test in samastipur
hiv test in samastipur

By

Published : Dec 19, 2020, 5:11 PM IST

समस्तीपुर:वैसी गर्भवती महिलाएं जो एचआईवी जांच और परामर्श से वंचित हैं, उनके लिए दिसंबर से जनवरी के बीच विशेष कैंप लगाया जाएगा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशों के बाद जिले में प्रखंडवार कैम्प लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है.

गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष कैंप
गर्भवती महिलाओं को एचआईवी जांच सम्बंधित सेवा को लेकर कम्यूनिटी बेस स्क्रीनिंग और एलिमिनेशन ऑफ मदर टू चाइल्ड ट्रांसमिशन से जुड़ी जानकारी कैंप में दी जाएगी. सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव को एड्स कंट्रोल सोसाइटी के दिए निर्देशों के बाद प्रखंडवार कैम्प को लेकर तारीख तय किया गया है.

दिसंबर से जनवरी के बीच विशेष कैंप
विभागीय जानकारी के अनुसार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर, बिथान, हसनपुर, कल्याणपुर, दलसिंहसराय, खानपुर, पटोरी, समस्तीपुर, सरायरंजन जगहों पर 21 दिसंबर से 11 जनवरी 2021 के बीच कैम्प लगाये जायेंगे. गौरतलब है की बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी और एएचएएनए के संयुक्त सहयोग से लगने वाले इस कैम्प में , गर्भवती महिलाओं को एड्स से जुड़ी जानकारी के साथ साथ , प्रसव के बाद शिशुओं को 18 महीने तक दिए जाने वाली सुविधाएं की जानकारी भी दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details