बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर स्टेशन पर झलकती है भारतीय संस्कृति, मिथिला पेंटिंग से बढ़ी खूबसूरती - madhubani painting

समस्तीपुर रेल मंडल अपने कलाकृतियों के कारण एक बार फिर से चर्चाओं में है. यहां के स्टेशन पर भारत की विभिन्न संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती है.

समस्तीपुर स्टेशन

By

Published : Apr 13, 2019, 4:56 PM IST

समस्तीपुर:अपने सकारात्मक कामों के कारण चर्चाओं में रहने वाला समस्तीपुर रेल मंडल ने एक बार फिर से श्रेष्ठ भारत की सोच को साकार किया है. इस जंक्शन के मुख्य द्वार से लेकर स्टेशन परिसर के हर हिस्सों में राज्य की कला संस्कृति और महापुरुषों की कलाकृतियों को उकेरा गया है.

मिथिला पेंटिंग से सजा है स्टेशन
समस्तीपुर रेल मंडल के प्रमुख दीवारों पर मिथिलांचल की पहचान रही मिथिला पेंटिंग से सजाया गया है. इस पेंटिंग के लिए सात खूबसूरत रंगों का प्रयोग किया गया है. साथ ही यहां की रेलगाड़ियों पर भी चित्रकारी की गई है.

अमित कुमार, संवाददाता

भारतीय संस्कृति की झलक
स्टेशन के मुख्य गेट के तरफ तिरंगे से सजे दीवार पर भारत की पूरी संस्कृति दिखती है. यहां गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, झांसी की रानी समेत कई बड़े महापुरुषों की कलाकृतियों के साथ-साथ कई राज्यों की प्रमुख संस्कृति भी दिखाया गया है. इसमें से महाराष्ट्र का मीनाक्षी मंदिर, केरल के मुख्य नृत्य की झलक, जामा मस्जिद, इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति जैसे अनेकों कलाकृति प्रमुख हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर मिल चुका है सम्मान
बता दें कि इस रेल मंडल को अपने इस खासियत के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान भी मिल चुका है. यही नहीं जापान सरकार ने भी यहां के रेल डब्बों पर सजे मधुबनी पेंटिंग से प्रभावित होकर. यहां चलने वाले बुलेट ट्रेन पर इसे स्थान देने को लेकर भारत सरकार से अपील की है. इस काम के लिए उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडल से भी सहयोग मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details