समस्तीपुर:कोरोना वायरस को लेकर जिले के एसपी विकास वर्मन ने अपने कार्यालय में सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक की. इसमें उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया और इसकी सूचना स्थानीय पीएसी को देने की बात कही.
समस्तीपुर: कोरोना वायरस को लेकर SP ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, हाईअलर्ट पर रहने का आदेश
कोरना वायरस के संभावित खतरे से निपटने के लिए समस्तीपुर के एसपी विकास वर्मन ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में अनुमंडल पुलिस अधिकारी को 31 मार्च तक अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया.
'31 मार्च तक विशेष ध्यान रखें'
इस बैठक को लेकर एसपी विकास वर्मन ने कहा कि इस महामारी को लेकर पुलिस विभाग भी पूरी तरह सजग और सतर्क है. वायरस से संभावित खतरे से निपटने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और सभी थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक की गई थी. जिसमें सभी को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष निगाह रखें. बाहर से आने वाले लोगो की जानकारी मिलते ही तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पीएचसी को दें. जिससे उस व्यक्ति की पीएसी के डॉक्टर व्यक्ति की जांच कर सके. इसको लेकर एसपी ने दलसिंहसराय, रोसड़ा ,पटोरी, समस्तीपुर अनुमंडल पुलिस अधिकारियों को इसपर विशेष मॉनेटरिंग करने का अदेश जारी किया.
'कोरोना को लेकर कई अफवाहें'
पुलिस अधिकारियों और एसपी के साथ लगभग एक घंटे तक बैठक चली. बैठक में सभी अधिकारियों को 31 मार्च तक अपने क्षेत्र में विशेष निगाह रखने का आदेश जारी किया गया. एसपी ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा प्रदेश हाई अलर्ट पर है. इस वायरस को लेकर कई अफवाहें भी है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के साथ-साथ थाना परिसर में आम लोगों के साथ बैठकर इस वायरस को लेकर जागरूकता बैठक करें. जिससे की लोगों में इस वायरस को लेकर फैल रहे अफवाहों पर लगाम लगाया जा सके.