समस्तीपुर: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी विकास वर्मन ने रोसरा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान लंबित कांडों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.
समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर रोसड़ा थाने का SP ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश - SP Vikas Varman
विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर एसपी विकास वर्मन ने रोसड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने रोसड़ा थाना क्षेत्र में लूटकांड के मामले का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही.
![समस्तीपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर रोसड़ा थाने का SP ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश SP conducted surprise inspection of Rosda police station in SamastipUR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:29:54:1594547994-bh-sam-01-sp-ne-kiya-thane-ka-nirikchan-bhc10098-12072020152655-1207f-1594547815-959.jpg)
बता दें कि एसपी विकास वर्मन ने रोसड़ा थानाध्यक्ष को मामले की समीक्षा के दौरान संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया. क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों की सूची बनाने का निर्देश दिया. आगामी चुनाव के मद्देनजर दूसरे जिलों से आने वाले अपराधियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई. इसके अलावा उन्होंने चुनाव को लेकर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और वारंटी समेत जेल से जमानत पर छूट कर जाने वाले अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया.
लूटकांड का उद्भेदन करने का आश्वासन
इसके साथ ही एसपी ने इस निरीक्षण के दौरान सीमावर्ती जिला बेगूसराय के अपराधियों का जिले में प्रवेश को लेकर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सीमा पर चौकसी बढ़ाने का आदेश दिया. वहीं, रोसड़ा थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड को लेकर एसपी ने घटनास्थल की जांच कर पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. इस मौके पर पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.