बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रिश्तों का हुआ शर्मसार, चंद पैसों के लिए कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या - समस्तीपुर समाचार

समस्तीपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस इस मामले में हत्यारे बेटे और बहू की गिरफ्तारी कर पूछताछ शुरू कर दी है.

son murder his mother
बेटे ने की मां की हत्या

By

Published : Jul 11, 2020, 7:54 AM IST

समस्तीपुर: जिले के रमोल गांव में पैसे को लेकर इकलौते बेटे ने मां की पीट-पीटकर की हत्या कर दी. इस घटना में पुलिस ने हत्यारे बेटे और बहू की गिरफ्तारी कर थाने ले गई है. इसके साथ पुलिस पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


लोहे की रॉड से पीटकर हत्या
यह हत्याकांड का मामला जिले के शिवाजीनगर ओपी के रमोल गांव का है. जहां स्वर्गीय लाल बहादुर मंडल के पुत्र बबलू कुमार मंडल ने अपनी मां मंजू देवी को लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला. मृत मंजुला देवी की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन पैसे को लेकर मां और पुत्र के बीच झड़प हुआ करता था.


सूचना पाकर पहुंची बेटी
इस बार भी पैसे को लेकर मां बेटे के बीच काफी विवाद होने लगा. इस बीच पुत्र बबलू कुमार ने अपनी मां पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बेटी मां को नजदीकी निजी क्लीनिक में ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस हत्याकांड मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची शिवाजीनगर ओपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्यारे बेटे और बहू की गिरफ्तारी कर लिया है. थाना अध्यक्ष कमल राम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस मामले में जल्द ही हत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details