बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: मदर्स डे के दिन चंद रुपये के खातिर बेटे ने की मां की हत्या - बिहार न्यूज

मृतक महिला ने कुछ दिन पहले एक कट्ठा जमीन बेची थी. इसकी भनक बड़े बेटे नगीना चौरसिया को लगी और वह उसी समय से मां के द्वारा बेचे गए जमीन की पैसे के पीछे पड़ गया और उसकी हत्या कर दी.

शव

By

Published : May 12, 2019, 10:29 PM IST

Updated : May 12, 2019, 11:57 PM IST

समस्तीपुर: आज पूरा देश मदर्स डे मना रहा है. बेटे अपनी मां को याद कर उनसे आशीर्वाद लेने में जुटे हुए हैं. वहीं समस्तीपुर में एक कलयुगी बेटे ने मदर्स डे के मौके पर चंद रुपए के खातिर तेज हथियार से मां की गला रेतकर हत्या कर दी. इस घटना ने मां और बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है.


समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव में चंद रूपए के खातिर एक बेटे ने धारदार हथियार से अपने वृद्ध मां की हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सरायरंजन पुलिस ने वृद्ध महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

जमीन के पैसे के कारण हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार खालिसपुर गांव की रहने वाली मीरा देवी के चार बेटे हैं. मृतिका के पति की मौत हो जाने के बाद उसने चारों बेटों के बीच बराबर-बराबर जमीन बांट दी थी. जबकि मीरा देवी ने अपने हिस्से में 5 कट्ठे जमीन रखी हुई थी. मृतक महिला को कुछ पैसे की जरूरत पड़ी तो दो-चार दिन पहले उसने एक कट्ठा जमीन बेची थी. इसकी भनक बड़े बेटे नगीना चौरसिया को लगी और वह उसी समय से मां के द्वारा बेचे गए जमीन की पैसे के पीछे पड़ गया.

पुलिस और रिश्तेदार का बयान

इलाज के दौरान हुई मौत
नगीना चौरसिया दो-चार दिनों से पैसे को लेकर मां से लड़ाई झगड़ा कर रहा था. रविवार को वो अचानक मां के पास पहुंच कर पैसे की मांग करने लगा. वहीं मां पैसे देने से मना करके स्नान करने जा रही थी. इस बीच गुस्से की आग में जल रहे नगीना ने नहाने के वक्त तेज धारदार हथियार से अपने मां की गला काट दी. शोर होने पर आसपास के लोग दौड़े और खून से लथपथ मीरा देवी को देख डॉक्टर को बुलाया गया. जहां इलाज के दौरान मीरा देवी की मौत हो गई.


आसपास में मातम का माहौल
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना सारायरंजन पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मीरा देवी के शव को कब्जे में लेकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतिका के तीन अन्य बेटे बाहर में नौकरी करते हैं. इस घटना की सूचना पुलिस ने उनके तीनों बेटों को दे दिया है. इस घटना को लेकर आसपास में मातम का माहौल है.

Last Updated : May 12, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details