बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में हुई जवान की मौत, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब - समस्तीपुर न्यूज

जवान समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित ध्रुवगामा के औराला गांव का निवासी था. वह राजस्थान के जैसलमेर में आर्मी में नायक सूबेदार के पद पर बहाल था.

पैतृक गांव पहुंचा शव

By

Published : Sep 5, 2019, 10:05 PM IST

समस्तीपुर:सड़क हादसे में शहीद हुए जिले के 45 वर्षीय जवान विनोद कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक आवास पहुंचा. मौत की खबर के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ था. जवान समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित ध्रुवगामा के औराला गांव का निवासी था. वह राजस्थान के जैसलमेर में आर्मी में नायक सूबेदार के पद पर बहाल था.

पैतृक गांव पहुंचा शव

बता दें कि तीन दिन पहले ड्यूटी से आवास पर लौटने के दौरान जैसलमेर में ही वह सड़क हादसे का शिकार हुए. दरअसल, वह बाइक पर सवार थे. इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित हुई और वह डिवाइडर से टकरा गए.

इलाज के दौरान हुई मौत
हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सैनिक अस्पताल जैसलमेर में भर्ती कराया गया. जहां ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण उनकी मौत हो गई. आर्मी जवान के मौत की खबर गांव में पहुंचते ही चारों ओर कोहराम मच गया.

सदमे में परिवार

सैनिक सम्मान के साथ दी गई विदाई
बहरहाल, शव गांव में पहुंचते ही जनसैलाब उमड़ा. शहीद के अंतिम दर्शन पाने के लिए पूरा गांव उमड़ा था. वहीं, सेना की तरफ से जवान को सैनिक सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया गया. आर्मी जवान का परिवार फिलहाल सदमे में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details