बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: ड्यूटी के दौरान सिपाही की हार्ट अटैक से मौत - समस्तीपुर समाचार

जिले में एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सिपाही अमित कुमार पासवान इन दिनों पटोरी थाना में सेक्टर के मोबाइल पर पदस्थापित थे. वहीं ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने से उनकी मौत हो गई.

soldier die of heart attack
सिपाही की मौत

By

Published : Aug 17, 2020, 6:44 AM IST

समस्तीपुर: जिले के पटोरी थाना में पदस्थापित सेक्टर मोबाइल की ड्यूटी के दौरान एक सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में मातम का माहौल छाया हुआ है. 2015 बैच के अमित कुमार पासवान इन दिनों पटोरी थाना में सेक्टर के मोबाइल पर पदस्थापित थे. वहीं अचानक ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत हुई. सहकर्मी इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सिपाही की मौत
दरभंगा जिले के लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार पासवान 2015 बैच के सिपाही थे. इन दिनों पटोरी थाना में सेक्टर मोबाइल पर पदस्थापित थे. तीन दिन पहले वह अपने घर से छुट्टी बिताकर लौटे थे. वहीं अमित कुमार रविवार को अपने सहकर्मी के साथ क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकले थे. अचानक ड्यूटी के दौरान सीने में दर्द होने लगा. इसके बाद सहकर्मी और अन्य पुलिस पदाधिकारी इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई.

परिजनों को दी सांत्वना
इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए मृत सहकर्मी अमित कुमार के शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए. इस घटना की सूचना मिलते ही कई सहकर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details