समस्तीपुर:फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर सुल्तानगंज में 100 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए आधारशिला 28 अगस्त को रखी जाएगी. आधारशिला रखने के लिए पावन स्थानों से मिट्टी संग्रहित की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में 3 जगहों से मिट्टी संग्रहित की गई है.
इस फिल्म सिटी की नींव में रोसड़ा के आरसी नगर ऐरौत के रहने वाले महाकवि आरसी प्रसाद सिंह, शिवाजीनगर के करियन निवासी महान दार्शनिक उदयना आचार्य और मैथिली साहित्यकार के महान कवि बल्लीपुर गांव निवासी पंडित सुरेंद्र झा सुमन की जन्मस्थली की पावन मिट्टी फिल्म सिटी के निर्माण की नींव में डाली जाएगी. इसके लिए भारतीय सब लोग पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार ठाकुर ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर तीनों स्थान की पावन मिट्टी कलश में भरकर अपने साथ ले गए.