समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में हत्या दो अलग-अलग मामले में महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया (Six Murder Accused Arrested In Samastipur) गया है. एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मैट्रिक के छात्र और एक महिला की हुई हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली गयी है. पहली घटना मोहनपुर ओपी के मोहनपुर चौर की है. जबकि दूसरी घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव की है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Patna Crime: फुलवारीशरीफ दोहरे हत्याकांड का खुलासा, अनंत सिंह का शूटर समेत आठ गिरफ्तार
हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया: एसपी ने बताया कि मोहनपुर ओपी के मोहनपुर चौर में बीते 3 फरवरी को इंटर के छात्र का पेड़ में फंदे से झूलता शव बरामद किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला ने मृतक को अपने घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया और अपने पुत्र को फोन कर घर बुलाया. जहां दोनों के बीच हाथापाई हो गयी. इसी दौरान उसके पुत्र ने मृतक के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मां-बेटे ने मिलकर शव को चौर में पेड़ में फंदे से लटका कर आत्महत्या की शक्ल देने की कोशिश की.
लूटपाट के दौरान महिला की हत्या:दूसरी घटना अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल गांव की है. जहां घर में सोई अवस्था में एक वृद्ध महिला की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी गई. इस मामले में भी पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त तीन आरोपियों को महिला से लूटी गई जेवरात और नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह तीनों अपराधी मृतक महिला के घर के आसपास ही रहते हैं. जिसमें से एक युवक रिश्ते में लगने वाला उसका चचेरा नाती है. सभी अपराधी लूटपाट की नियत से महिला के घर में घुसे थे. इस दौरान महिला के विरोध करने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी.