समस्तीपुर:जिले के हसनपुर थाना अंतर्गत दूधपुरा बाजार में 2 मई के दिन बाइक सवार अपराधी ने किराना व्यवसाई को गोली मारकर घायल किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए हसनपुर पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 4 जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक एवं 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ सहरियार अख्तर ने दी.
यह भी पढ़ें:औरंगाबाद:भारी मात्रा में शराब बरामद, 8 कारोबारी गिरफ्तार
छह अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, पिछले 2 मई को अनुमंडल के हसनपुर थाना के दुधपुरा बाजार में पल्सर बाइक से पहुंचे तीन हथियारबंद अपराधियों ने किरानी व्यवसायी मुकुंद लाल को गोली मार दी थी. इस घटना में संयोग अच्छा था कि गोली लगने के बाद भी किराना दुकानदार की जान बच गई. वहीं, घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा एसडीपीओ (रोसड़ा) के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने छापेमारी कर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आए अपराधियों के हुलिये के आधार पर जांच किया गया. जिसमें दुधपुरा बाजार के ओमप्रकाश लाल के पुत्र विकास कुमार (30 वर्ष), साखमोहन विभूतिपुर के गोपाल प्रसाद सिंह के पुत्र राहुल कुमार (21वर्ष). इसी गांव के ललन सिंह के पुत्र मन्नू कुमार उर्फ अन्नू कुमार (20 वर्ष), हिरमिया (रोसड़ा) के राजू महतो के पुत्र मनीष कुमार (19 वर्ष). जबकि लक्ष्मण दास के पुत्र राजू कुमार (20 वर्ष) एवं पांचूपुर (रोसड़ा) के रामसेवक पासवान के पुत्र मुकेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने कहा- इस काम के लिए 2 लाख का सुपारी दिया गया था
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद अपराधियों ने संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दुधुपुरा के विकास कुमार ने किराना व्यवसायी की हत्या के लिए इन सभी को 2 लाख रूपये की सुपारी दी थी. दुकानदार को गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गये थे.