बिहार

bihar

समस्तीपुर: SIT ने गुप्त सूचना पर सुपारी किलर को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

By

Published : Apr 29, 2021, 3:30 PM IST

कई कांडों में शामिल सुपारी किलर को एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

SIT arrested a supari killer in Samastipur
SIT arrested a supari killer in Samastipur

समस्तीपुर:जिले में मुफस्सिल थाना की पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर मथुरापुर थाना क्षेत्र से एक सुपारी किलर को गिरफ्तारकिया है. इसके पास से एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका

गिरफ्तार सुपारी किलर की पहचान नगर थानाक्षेत्र के बंगाली टोला निवासी मो. सगीर उर्फ लालबाबू के रूप में हुई है. इस पर पिछले साल मुफस्सिल थाना इलाके के रहने वाले मनमोहन झा की हत्या, 5 लाख रुपये सुपारी लेकर करने का आरोप है. साथ ही इसके ऊपर समस्तीपुर जिले के कई थानों के अलावे अन्य जिलों में भी मामले दर्ज हैं.

सुपारी किलर का है आपराधिक इतिहास
सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि हत्या और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे सुपारी किलर को जिले की एसआईटी ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर मथुरापुर थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सुपारी किलर का आपराधिक इतिहास है, जिसे खंगाला जा रहा है. कई चौंकाने वाले मामले की खुलासा होने की बात बताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details