समस्तीपुर: सीएम नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरा तरह जुटा हुआ है. इस श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. जहां ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
मानव श्रृंखला सफल बनाने में जुटा प्रशासन, हस्ताक्षर अभियान के तहत हो रहा काम - हस्ताक्षर अभियान
प्रशासनिक कर्मचारियों के मुताबिक इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण के बारे में बताना है.
हस्ताक्षर अभियान
इस मानव श्रृंखला में लोगों को जल जीवन हरियाली को लेकर जागरुक कर किया जा रहा है. साथ ही पर्यावरण से जुड़े इस अभियान को जमीन पर लाने के लिए लोगों से जुड़ने की अपील भी की जा रही है.
लोगों को कर रहे जागरुक
प्रशासनिक कर्मचारियों के मुताबिक इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को पर्यावरण के बारे में बताना है. साथ ही मानव श्रृंखला के प्रति जागरुक करना है.