बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बड़ी सौगात, जल्द होगी श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत - राम जानकी मेडिकल अस्पताल

Ram Janaki Hospital: समस्तीपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जल्द ही श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की शुरुआत होने जा रही है. इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है, इस महीने में ओपीडी सुविधा चालू हो सकती है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज
श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 2:37 PM IST

श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज शुरुआत

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में नए साल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की बड़ी सौगात मिलने वाली है. सरायरंजन में श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पुरी तरह बनकर तैयार हो गया है. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि 15 जनवरी से ओपीडी सेवा चालू हो सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 नवंबर 2019 को इसका शिलान्यास किया था.

500 बेड वाला अस्पताल तैयार: जिले के सरायरंजन प्रखंड अन्तर्गत नरघोघि में बनने वाला श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार है. करीब 21 एकड़ में 500 बेड वाले इस आधुनिक अस्पताल में प्रतिवर्ष 100 छात्रों का नामांकन लिया जाएगा. वंही इस अस्पताल परिसर की बात करे तो, यंहा अस्पताल के साथ ही मेडिकल कालेज, डॉक्टर आवास, बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल साथ ही मरीजों के परिजनों के लिए भी स्टे हाउस का निर्माण किया गया है.

इस महीने से हो सकती है ओपीडी सेवा शुरू: यह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सूबे के आधुनिक अस्पताल में एक होगा. वहीं इस प्रोजेक्ट के निर्माण में लगी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम सिंह की माने तो "राम जानकी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण का आखरी फेज समाप्त होने जा रहा है. वहीं जल्द ही इसे स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर किया जाएगा. कयास लगाया जा रहा है कि नए वर्ष के 15 जनवरी तक इस अस्पताल का ओपीडी मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा."

पारा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज का होगा निर्माण:गौरतलब है कि करीब 677 करोड़ की लागत से 21 एकड़ में बने इस मेडिकल कालेज व अस्पताल में आधुनिक तकनीक युक्त ओपीडी, आईसीयू, मॉडल ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक सुविधा, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, लॉन्ड्री, दवा भंडार, कैंटीन आदि की सुविधा होगी. यही नहीं इस अस्पताल के आसपास एएनएम, जीएनएम, पारा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज का निर्माण भी किया जा रहा है.

पढ़ें-Cervical Problem in Youth: मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल से युवाओं में बढ़ी सर्वाइकल की समस्या, जानें डॉक्टर की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details