बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रालोसपा महिला प्रखंड अध्यक्ष की दुकानदार ने की पिटाई, लोगों में आक्रोश - समस्तीपुर में रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष की पिटाई

समस्तीपुर में रालोसपा महिला सेल की प्रखंड अध्यक्ष की दुकानदार ने पिटाई कर दी. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

samastipur
अस्पताल में भर्ती महिला

By

Published : Jul 9, 2020, 7:25 PM IST

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष पाड़ गांव निवासी मनोज कुमार की पत्नी रीना देवी की कतिपय लोगों ने बुधवार की देर शाम बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान भीड़ मूकदर्शक बनी रही. वहीं सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

दुकानदार ने जताई आपत्ति
पीड़ित महिला ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के चौक पर ही मदन सिंह की दवा दुकान में दवा लेने गई थी. दवा दुकानदार ने एक्सपायरी दवा दे दी थी. जब शाम में लौटाने गईं तो, दुकानदार ने आपत्ति जताई. इसी क्रम में दवा दुकानदार ने अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी.

अस्पताल में भर्ती महिला

लोगों में आक्रोश
महिला ने दुकानदार पर और भी कई तरह के आरोप लगाएं हैं. वहीं घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इस तरह एक महिला जनप्रतिनिधि को सार्वजनिक स्थल पर पिटाई करने का अधिकार किसने दिया? आखिर कानून को हाथ में लेने वाले दोषियों को पुलिस कब गिरफ्तार करेगी. वहीं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि दिए अवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details