समस्तीपुरः जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाह बसही गांव में पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी के घर पर अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. मंत्री ने किसी तरह अपनी जान बचाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई है.
समस्तीपुर: पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग - अंधाधुंध फायरिंग
अहले सुबह बसही गांव के रहने वाले पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी के घर पर अज्ञात अपराधियों ने लगभग आधे घंटे तक फायरिंग की. पूर्व मंत्री की तरफ से पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. लेकिन पुलिस गांव में कैंप कर मामले की जानकारी ले रही है.
![समस्तीपुर: पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7363518-thumbnail-3x2-samastipur.jpg)
samastipur
अज्ञात अपराधियों ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह बसही गांव के रहने वाले पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी के घर पर अज्ञात अपराधियों ने लगभग आधे घंटे तक फायरिंग की. हालांकि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
दहशत का माहौल
घटना को लेकर पूर्व मंत्री की तरफ से पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस गांव में कैंप कर मामले की जानकारी ले रही है. घटना के बाद पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी और इनके परिवार में दहशत का माहौल है.