समस्तीपुर:बिहार से समस्तीपुर में अपराध को कंट्रोल करने के लिए कई थानों के प्रभारियों को बदला (police station chief changed in samastipur) गया है. समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी के आदेश से आधी रात को कई थानों के थाना प्रभारी बदल गए और कुछ को लाइन हाजिर किया गया है. चंद्रकांत गौरी अब पूसा के नये थानाध्यक्ष बनाये गये हैं. वहीं डीआईयू शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य को नगर थाने का प्रभार मिला है.
ये भी पढ़ें: कमान संभालने के कुछ दिनों के भीतर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने किया कई थानेदारों का तबादला
आधी रात से बदल गये कई थानाध्यक्ष:विधि-व्यवस्था समेत अन्य कई मामलों को लेकर जिले के कई थानों में तब्दीली की गई है. सोमवार की देर रात एसपी विनय तिवारी ने कई थानों के थानाध्यक्षों का तबादला इधर से उधर कर दिया. वहीं इसमें कुछ को लाइन हाजिर भी किया गया है. तबादले को लेकर पुलिस कप्तान के जारी आदेश के अनुसार जिला मुख्यालय के नगर व मुफ्फसिल थाना समेत अन्य कई थानों के थानाध्यक्ष बदले गए हैं.
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को पटोरी की मिली जिम्मेदारी : नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी को पूसा थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं डीआईयू शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है. यही नहीं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को पटोरी थाना की जिम्मेदारी मिली है. इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावे पुलिस लाइन में तैनात राघवेंद्र मनी त्रिपाठी को दलसिंहसराय थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया और वहां के थानाध्यक्ष सुनील कुमार को रोसड़ा का अंचल पुलिस निरीक्षक बनाया गया है.
सभी को देना होगा शपथ पत्र:अंचल पुलिस निरीक्षक रोसड़ा हारूनी राम को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है. गौरतलब है की एसपी विनय तिवारी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को जल्द अपने थानों में योगदान देने का आदेश दिया है. वहीं इसके साथ ही इन पदाधिकारियों को शपथ पत्र देने का भी निर्देश दिया गया है. जिसमे अगर उनपर अगर कोई आपराधिक या विभागीय कार्यवाई लंबित हो तो सम्बंधित जानकारी भी दें.