बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा शिउरा पंचायत का मुखिया जवाहर चौधरी

पीड़ित सचिव ने निगरानी से पूरे मामले की शिकायत दर्ज की. शिकायत पर निगरानी के टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर पटोरी प्रखंड के इंडियन बैंक के पास आरोपी मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

shiura panchayat chief arrested
shiura panchayat chief arrested

By

Published : Dec 19, 2019, 10:15 PM IST

समस्तीपुर: जिले के शिउरा पंचायत के मुखिया जवाहर चौधरी को निगरानी टीम ने 1 लाख 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. बताया जा रहा है कि पंचायत की वार्ड संख्या-8 में सात निश्चय योजना के तहत 11 लाख 31 हजार 400 रुपये की लागत से कराए गए कई कामों के एवज में बतौर कमीशन मुखिया 35 फीसदी रिश्वत की मांग कर रहे थे.

कई महीनों से गुहार लगा रहे थे पीड़ित सचिव
योजना के तहत कराए जा रहे काम कई महीने पहले ही पूरे हो चुके थे. वार्ड सचिव मुखिया और योजना से संबंधित अभियंता से पूरे हुए काम की मापी कर मापी पुस्तिका में बताई गई राशि देने की लगातार गुहार लगा रहे थे. यहां तक कि इस सिलसिले में सचिव की ओर से स्थानीय बीडीओ से भी गुहार लगायी गयी थी, पर नतीजा कुछ नहीं निकला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इंडियन बैंक के पास आरोपी मुखिया गिरफ्तार
थक-हारकर पीड़ित सचिव ने निगरानी से पूरे मामले की शिकायत दर्ज की. शिकायत पर निगरानी के टीम ने कार्रवाई करते हुए शाहपुर पटोरी प्रखंड के इंडियन बैंक के पास आरोपी मुखिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details