समस्तीपुर:जिले के नए डीएम शशांक शुभंकर पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखने लगे हैं. जिलाधिकारी ने कार्यालय पहुंचते ही समाहरणालय के सभी कार्यालयों में विजिट कर उसकी जानकारी ली. साथ ही कर्मियों से उनके काम के बारे में पूछताछ की, साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
समस्तीपुर: जिम्मेदारी संभालने के बाद DM शशांक शुभंकर ने सभी कार्यालयों का किया निरीक्षण - सभी दफ्तरों का जायजा लिया
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना चाहिए और यह तभी संभव होगा, जब सभी कर्मचारी उनके दिये गए गाइडलाइन के अनुसार सही तरीके से काम करेंगे.
डीएम ने कई दफ्तरों का लिया जायजा
जिला उप विकास आयुक्त और एडीएम सहित सभी पदाधिकारियों ने नए डीएम को समाहरणालय परिसर से लेकर विकास भवन में चल रहे कार्यालयों का निरीक्षण कराया. जिसमें उन्होंने आईसीडीएस कार्यालय, महिला हेल्पलाइन, ग्रामीण विकास कार्यालय सहित सभी दफ्तरों का जायजा लिया. साथ ही महिला हेल्पलाइन में आयी हुई महिलाओं को बेहतर ढंग से काम करने के निर्देश दिये.
लोगों को मिले सरकार की योजनाओं का लाभ- डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिलना चाहिए और यह तभी संभव होगा, जब सभी कर्मचारी उनके दिये गए गाइडलाइन के अनुसार सही तरीके से काम करेंगे. समस्तीपुर जिले में डीएम के रूप में शशांक शुभंकर की पहली पदस्थापन है.