समस्तीपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे. वे उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पाकिस्तान को सीधे तौर पर चेताया है.
शाह ने कहा कि अब उधर से गोली चलेगी तो हिंदुस्तान से गोला चलेगा. पुलवामा में हमला किया तो हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों के परखचे उड़ा दिए. इसके बाद पाकिस्तान को रोना तो समझ में आया लेकिन विपक्ष के चेहरे क्यों लटक गए? ऐसा लगा जैसे आतंकी उनके ही मेरे चचेरे भाई थे.
सभा संबोधित करते अमित शाह मनमोहन सिंह पर कसा तंज
विपक्ष पर प्रहार करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि पिछली यूपीए सरकार के मनमोहन सिंह 'मोनी बाबा' थे. वाक्पटुता की आड़ में उन्होंने यूपीए सरकार को कमजोर करार दिया. उन्होंने कहा कि उनके राज में सैनिकों के साथ अमानवीय व्यवहार होता था. हम सब ने देखा कि दुश्मन हमारे सैनिक हेमराज के सर को फुटबॉल की तरफ बदसलूकी करने की हिमाकत करते थे. लेकिन अब वह दिन बीत गए.
महागठबंधन पर तंज, कहा- 'छह दिन में छह पीएम बनेंगे'
अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यदि उनकी सरकार बनी तो सप्ताह में छह दिन में छह पीएम बनेंगे. साथ ही रविवार को छुट्टी भी होगी. अमित शाह ने राहुल गांधी और लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग वोट बैंक की खातिर देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, पीएचडी मंत्री विनोद नारायण झा समेत कई दिग्गज नेताओं ने सभा को संबोधित किया था. इस दौरान हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे मौजूद थे.