बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'फ्लोर टेस्ट में BJP की जीत तय, हमारे पास मोदी और अमित शाह हैं' - BJP National Spokesperson Shahnawaz Hussain

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह शनिवार की सुबह कुछ और शाम को कुछ और हुआ, अब विधानसभा के फ्लोर टेस्ट पर कुछ और होने वाला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ही होंगे.

शाहनवाज हुसैन

By

Published : Nov 24, 2019, 7:34 PM IST

समस्तीपुर:महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. शाहनवाज हुसैन ने महाराष्ट्र प्रकरण पर जारी सस्पेंस के बारे में कहा कि हमारे पास मोदी और अमित शाह हैं. सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी. फ्लोर टेस्ट में बीजेपी सफल होगी.

जीत तो बीजेपी की ही होगी- शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह शनिवार की सुबह कुछ और शाम को कुछ और हुआ, अब विधानसभा के फ्लोर टेस्ट पर कुछ और होने वाला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडण्वीस ही होंगे. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के लोगों को इस नाटक का कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष अगर राजनीति करना जानता है तो हमारे पास भी मोदी और अमित शाह हैं. ऐसे में जीत तय है.

शाहनवाज हुसैन का बयान

यह भी पढ़ें:उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर तंज- अजूबा मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार

बता दें कि बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन एक शादी समारोह में भाग लेने समस्तीपुर पहुंचे.सर्किट हाउस के सभागार में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के सियासी घमासान पर प्रतिक्रिया दी और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details