समस्तीपुर:महाराष्ट्र में चल रही सियासी हलचल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. शाहनवाज हुसैन ने महाराष्ट्र प्रकरण पर जारी सस्पेंस के बारे में कहा कि हमारे पास मोदी और अमित शाह हैं. सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी. फ्लोर टेस्ट में बीजेपी सफल होगी.
जीत तो बीजेपी की ही होगी- शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह शनिवार की सुबह कुछ और शाम को कुछ और हुआ, अब विधानसभा के फ्लोर टेस्ट पर कुछ और होने वाला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडण्वीस ही होंगे. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के लोगों को इस नाटक का कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष अगर राजनीति करना जानता है तो हमारे पास भी मोदी और अमित शाह हैं. ऐसे में जीत तय है.