बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से सात घरों में लगी आग, एक युवक की स्थिति गंभीर - Seven houses caught fire in Samastipur

समस्तीपुर में गैस सिलेडर ब्लास्ट होने के बाद सात घरों में आग लग गई. हादसे में एक शख्स घायल हो गया. जिसे डीएमसीएच रेफर किया गया है.

सात घरों में लगी आग
सात घरों में लगी आग

By

Published : Mar 25, 2021, 9:31 PM IST

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसकी वजह से आसपास के 7 घर जलकर राख हो गए. वहीं एक 25 वर्षीय युवक झुलस गया. जिसे डीएमसीएच रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार हरपुर ऐलॉथ गांव निवासी बालेश्वर पासवान के घर में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई. जब तक घर के लोग कुछ सोच पाते तब तक सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया. जिसमें बालेश्वर पासवान का पुत्र जख्मी हो गया. इसके साथ ही आसपास के सात घरों में आग लग गई.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: घूसखोर शिक्षा पदाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आग लगने की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार दिवाकर ने बताया कि सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर सुविधा मुहैया कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details