समस्तीपुर:शहर से दूर समस्तीपुर कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पूरी करी कर दी गई है. राउंड ओ क्लॉक सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. दरअसल यहीं समस्तीपुर सुरक्षित और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पोल्ड ईवीएम वीवीपैट रखे गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर इस कॉलेज कैंपस के सभी दरवाजे पूरी तरह बंद कर गार्ड की तैनाती की गई है. वहीं सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी नजर रखी जा रही है.
जिले के दोनों लोकसभा क्षेत्र के कुल 29 उम्मीदवारों का सियासी भविष्य समस्तीपुर कॉलेज के स्ट्रांग रूम में कैद है. इस कॉलेज के अंदर विभिन्न कमरों में दोनों लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा के अनुरूप पोल्ड ईवीएम व वीवीपैट को पूरी तरह से लेकर बंद कर दिया गया है.