समस्तीपुर: जिले में नागरिकता कानून के विरोध में कई संगठनों की तरफ से किये गये प्रदर्शन को लेकर पुलिस काफी सर्तक हो गई है. सरकारी कार्यालयों सहित सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में दंगा निरोधक दस्ता सहित सभी तरह के फोर्स की तैनाती भी की गई है. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके.
समस्तीपुर: NRC के बढ़ते विरोध को लेकर शहर की सुरक्षा बढ़ी, SP खुद कर रहे मॉनिटरिंग - सरकारी कार्यालयों की बढ़ाई गई सुरक्षा
नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस सजग है. शहर के सभी चौक चौराहे सहित सरकारी कार्यालयों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन खुद शहर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ताकि किसी भी तरह की घटना न हो.
एसपी कर रहे शहर की मॉनिटरिंग
नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस सजग हो गई है. शहर के सभी चौक चौराहे सहित सरकारी कार्यालयों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. एसपी विकास वर्मन खुद शहर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. ताकि किसी भी तरह की घटना ना हो. वहीं, सभी अनुमंडल पुलिस अधिकारी को सभी जगहों पर तैनात कर दिया गया है.
सरकारी कार्यालयों की बढ़ाई गई सुरक्षा
एसपी विकास वर्मन ने बताया कि नागरिकता कानून के विरोध में निकाले जा रहे प्रदर्शन को लेकर सभी महत्वपूर्ण स्थानों में पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जिससे किसी भी तरह की हिंसक झड़प न हो पाए. इसको लेकर पूरा पुलिस विभाग सर्तक है.