समस्तीपुर: जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल स्थित नगर पंचायत के सभागार में रविवार को एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जन सहयोग से लगाए गए विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा को ठीक से सुचारु रूप से कार्य करने की चर्चा की गई है. वहीं, बैठक में व्यवसायों सहित अधिकारियों ने भाग लिया है.
समस्तीपुर: अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, एसडीओ ने की बैठक - Samastipur Police Administration
समस्तीपुर जिले में आज अपराधियों की पहचान व अपराधिक घटना की रोक थाम को लेकर एसडीओ ने अधिकारियों व व्यवसायियों के साथ बैठक कि है. इस दौरान मौके पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय भी दी है.
एसडीओ ने अधिकारियों और व्यवसायियों के संग की बैठक
बता दें कि आज जिले में अपराधियों की पहचान व अपराधिक घटना की रोक थाम को लेकर एसडीओ ने अधिकारी व व्यवसायियों के साथ बैठक कि है. इस दौरान मौके पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है कि कैसे जिले में अपराधिक घटनाओं को कैसे रोका जाये और इसमें पुलिस का सहयोग कैसे किया जाये. वहीं, बैठक में डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, सीओ अमरनाथ चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार रंजन, संतोष सुरेका, चंदन कुमार, सुनील कुमार बमबम, अनिल सोनी, सुधीर कुमार चौधरी, सहित अन्य लोग मौजूद थे.