समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में बड़ा हादसा होते होते टल गया. जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में वैन में उस वक्त आग लगी जब बच्चे स्कूल से घर जा रहे थे. बुधवार को चलती स्कूल वैन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. वैन में 25 बच्चे सवार थे और स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने अपने घर जा रहे थे.
पढ़ें- Buxar News: चौसा पावर प्लांट के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, 3-4 करोड़ के नुकसान का अनुमान
बच्चों से भरी स्कूल वैन में आग:ड्राइवर ने जैसी ही देखा की वैन के पिछले हिस्से में आग लगी है. सबसे पहले चालक ने वैन को रोड के किनारे खड़ा किया. इसके बाद उसने आनन-फानन में सभी छात्रों को गाड़ी से नीचे उतारा. इस हादसे में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित हैं. लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि थोड़ी और देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसा दलसिंहसराय प्रखंड के बल्लोचक पेट्रोल पंप के पास हुआ.
"आज कोई बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया. ड्राइवर ने वैन को सड़क किनारे रोक दिया और बच्चों को बाहर निकाला. हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वैन पूरी तरह से जल चुका था."- प्रत्यक्षदर्शी
ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा:प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर ने अपनी सावधानी से गाड़ी को सड़क किनारे रोककर सभी बच्चों को वैन से फौरन बाहर निकाला. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. वहां मौजूद लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी तब तक पूरी तरह से जल चुकी थी. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. छात्रों के परिजनों को जब घटना की सूचना मिली तो घबराये हुए सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अपने अपने बच्चों को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली. वहीं स्कूल वैन के ड्राइवर ने बताया कि यह आग कैसे लगी उन्हें भी पता नहीं. जब वैन से धुआं निकल रहा था तो गाड़ी को रोककर बच्चे को निकाल ही रहे थे कि वैन धू-धू कर जलने लगी.
"वैन में कैसे आग लगी मुझे नहीं पता. मैंने देखा कि पिछले हिस्से में आग लगी है. फौरन गाड़ी रोककर बच्चों को बाहर निकाला. सभी बच्चे सुरक्षित हैं."-वैन ड्राइवर