समस्तीपुरः जिले के रोसड़ा शहर स्थित संत कबीर रामजीवन मुसाए नायक महिला महाविद्यालय में दो प्राचार्य के वर्चस्व की लड़ाई में कॉलेज में कई दिनों से तालाबंदी है. जिसके कारण छात्राओं को परेशानी हो रही है. वहीं आक्रोशित छात्राओं ने मंगलवार को एनएच-55 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
समस्तीपुरः महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने तालाबंदी से आक्रोशित होकर NH-55 को किया जाम - रोसड़ा शहर
समस्तीपुर के संत कबीर रामजीवन मुसाए नायक महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने तालाबंदी से आक्रोशित होकर एनएच-55 को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
महिला महाविद्यालय में तालाबंदी से छात्राएं परेशान
वहीं, महाविद्यालय में तालाबंदी से बच्चों के नामांकन व फार्म भराई का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. कॉलेज आए सभी छात्राओं ने एनएच-55 को जाम कर, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
आक्रोशित छात्राओं ने किया सड़क जाम
वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ निरंजन कुमार पहुंचे और वह छात्राओं को शांत कराया. वहीं अधिकारियों की पहल पर 4 दिन बाद महाविद्यालय का ताला खोला गया. अधिकारियों के निर्देश पर महाविद्यालय में शिव कुमार महतो की देखरेख में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई.